न्यूयार्क, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसन मिलर का चयन संचार निदेशक पद के लिए किया था लेकिन उन्होंने पद संभालने से इनकार कर दिया है। इसका कारण उन्होंने अपनी पत्नी का गर्भवती होना बताया है। लेकिन, स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि इस इनकार के दूसरे कारण हैं। एफे समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, मिलर ट्रंप के मुख्य प्रवक्ताओं में से एक हैं। उन्हें गुरुवार को ह्वाइट हाउस के संचार निदेशक के रूप में चुना गया था लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार करने का निर्णय लिया क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते थे।
मिलर की पत्नी को जनवरी में दूसरा बच्चा होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी शीर्ष प्राथमिकता परिवार होगी। ऐसे समय में वह ह्वाइट हाउस के संचार निदेशक जैसी बड़ी जिम्मेदारी को संभाल सकते।वह अपना काम सीन स्पाइकर को सौंपेंगे। वह रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के प्रमुख हैं। उनका चयन ट्रंप ने पिछले हफ्ते ह्वाइट हाउस के प्रेस मंत्री के रूप में किया है। वह इस पद पर बने रहेंगे।द डेली न्यूज ने कहा है कि मिलर के इस पद को स्वीकार करने से इनकार के पीछे कुछ अन्य कारण हो सकते हैं। ट्रंप की ट्रांजीशन टीम के एक कर्मचारी ने कुछ रहस्यमय ट्वीट किए जिनमें कहा गया है कि 'वह अय्याश हैं और एक सेक्स स्कैंडल में संलिप्त हैं।'--आईएएनएस
|
Comments: