पटना/मोतिहारी, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार में नए वर्ष के आगमन को लेकर मनाई जाने वाली पार्टियों में शराब पीए जाने की आशंका के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने राज्य के पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर जिले से करीब 926 कार्टन भारत में बनी 'विदेशी शराब' बरामद की है। बरामद शराब की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है। पुलिस के अनुसार, पूर्वी चंपारण की पिपराकोठी पुलिस को बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है। पुलिस ने रविवार की रात 600 कार्टन विदेशी शराब लदी एक ट्रक जब्त की।
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पिपराकोठी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रहे एक ट्रक से 600 कार्टन शराब जब्त की गई। इन कार्टनों में विभिन्न आकार की करीब 18 हजार शराब की बोतलें रखी गई थीं।उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है तथा इस धंधे से जुडे अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छोपमारी की जा रही है।इधर, समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र से भी पुलिस ने रविवार रात को एक ट्रक से 326 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है।ताजपुर पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात गश्त पर निकली पुलिस दल ने बासी भिड़नी गांव के समीप से एक ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक से 326 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। इन कार्टनों में 8208 शराब की बोतलें रखी गई थीं, जो पंजाब निर्मित हैं। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।उल्लेखनीय है कि बिहार में इसी साल अप्रैल महीने से पूर्ण शराबबंदी लागू है।--आईएएनएस
|
Comments: