काठमांडू, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| नेपाल की संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस (एनसी) देश को वर्तमान राजनीतिक गतिरोध से बाहर निकालने के लिए चार सूत्री प्रस्ताव लेकर आई है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्टों से मिली। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने एनसी संसदीय दल के पदाधिकारियों और केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्यों के साथ एक बैठक की और इस प्रस्ताव पर सहमति बनाने के लिए सत्ताधारी घटक दलों के साथ-साथ विपक्ष के साथ आगे वार्ता तेज करने का निर्णय लिया।
पार्टी के प्रस्ताव में स्थानीय निकायों के चुनाव की तिथि तुरंत तय करना, चुनाव संबंधी विधेयकों का समर्थन करना, सदन की कार्यवाही बहाल करना और चुनाव आयोग को पूरा आकार देना शामिल हैं।समाचार पत्र काठमांडू पोस्ट के अनुसार, पार्टी को उम्मीद है कि इस रोड मैप से पार्टियों को वर्तमान राजनीतिक गतिरोध दूर करने के लिए एक आधार तलाशने में मदद मिलेगी।गत 29 नवम्बर को संविधान संशोधन प्रस्ताव के पंजीकरण के बाद से नेपाल की मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी (सीपीआई -यूएमएल) ने सदन की कार्यवाही बाधित कर रखी है। पार्टी ने कहा है कि वह संसदीय कार्यवाही की बहाली के लिए तैयार है, बशर्ते राजनीतिक पार्टियां स्थानीय निकाय चुनाव से संबंधित विधेयक का समर्थन करने का वादा करें।चुनाव से संबंधित तीन विधेयक संसद में लंबित हैं, जबकि चुनाव आयोग में तीन चुनाव आयुक्तों के पद रिक्त पड़े हैं।बैठक के बाद नेपाली कांग्रेस के महासचिव शशांक कोइराला ने कहा, "सदन की कार्यवाही शुरू होने में देरी होने से बदलाव की प्रक्रिया में देरी होगी।"--आईएएनएस
|
Comments: