इन्हें 'द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया' सम्मानित करेगी।
इस बारे में 'द बुद्धिस्ट ऑफ इंडिया' के उप्र शाखा के अध्यक्ष जगजीवन प्रसाद ने बताया, "28 दिसंबर को संगठन के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा। बांग्ला बाजार में होने वाले इस सम्मेलन में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के बाद बौद्धमय भारत बनाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिए रामदास अठावले व अपनी यादगार गजलों से मानवता का संदेश देने वाली अभिनेत्री सलमा आगा को सम्मानित किया जाएगा।"उन्होंने बताया कि इन दोनों के अलावा समतामूलक समाज की स्थापना में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मोहन पाटिल, जगजीवन प्रसाद, बी.डी. भारती, के.पी. चौधरी, राजाबख्श, अरविंद कुमार कुशवाहा, पूर्व मंत्री राकेश कुमार मौर्य, जवाहर लाल और आर.आर. मौर्य को सम्मानित किया जाएगा।--आईएएनएस
|
Comments: