वडोदरा, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन (86) की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन सोमवार को हरियाणा को पांच विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। झारखंड को चौथी पारी में जीतने के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
झारखंड ने शाबाज नदीम (78/4) और समर कादरी (75/3) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत हरियाणा की दूसरी पारी 262 रनों पर खत्म कर दी।हरियाणा ने सोमवार को अपने तीसरे दिन के स्कोर 146 रनों पर दो विकेट से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज चैतन्य बिश्नोई (52) और शिवम चौहान (43) ने पारी को आगे बढ़ाया। चौथे दिन लग रहा था कि हरियाणा अपने विपक्षी के सामने मजबूत लक्ष्य रखेगी। टीम का स्कोर जब 176 था तभी नदीम ने शिवम को पवेलियन पहुंचाया।रजत पालिवाल (2) को भी नदीम ने टिकने नहीं दिया। लेकिन झारखंड को अहम विकेट कौशल सिंह ने दिलाया। उन्होंने अर्धशतक पूरा कर चुके चैतन्य को पवेलियन की राह दिखाई।लगातार विकेट गिरने से हरियाणा की टीम संकट में आ गई। अंत में संजय पहल (29) और हर्षल पटेल (25) ने टीम को 250 के पार पहुंचाया। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों का यह संघर्ष ज्यादा देर टिक नहीं सका।छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम को किशन और आनंद सिंह (27) ने मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। इसी स्कोर पर आनंद को पहल ने अपना शिकार बनाया।पहल ने 61 गेंदों में नौ चौके और छह छक्के लगाने वाले किशन को 139 रनों के कुल योग पर अपना दूसरा शिकार बनाया। लेकिन आउट होने से पहले किशन अपना काम कर गए थे। किशन के जान के बाद ही टीम के खाते में दो रन जुड़े थे कि पहली पारी में शतक जड़ने वाले विराट सिंह (21) भी पवेलियन लौट गए।विराट के बाद झारखंड ने ईशांक जग्गी (8) और सुमित कुमार (18) के रूप में दो और विकेट खो दिए। कौशल सिंह ने 12 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।हरियाणा के लिए युजवेंद्र चहल और पहल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं बिश्नोई को एक विकेट मिला।झारखंड ने हरियाणा को उसकी पहली पारी में 258 रनों पर रोक दिया था। नदीम ने इस पारी में सात विकेट लिए थे। इसके बाद झारखंड ने अपनी पहली पारी में विराट की शानदार 107 रनों की पारी की बदौलत 345 रन बनाते हुए झारखंड पर 87 रनों की बढ़त ले ली थी।--आईएएनएस
|
|
Comments: