बीजिंग, 26 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूसी सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सोमवार को संवेदना जताई। अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को भेजे संदेश में शी ने कहा कि वह विमान दुर्घटना की खबर मिलने के बाद सकते में हैं। इस विमान में कुल 92 लोग सवार थे। दुर्घटना में सभी की मौत हो गई।
शी ने चीन सरकार यहां के लोगों की ओर से इस त्रासदी पर संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ितों के प्रति शोक जताया।रूस का सैन्य विमान टीयू-254 रविवार को काले सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में 92 लोग सवार थे।विमान ने रूस के सोच्चि से सुबह 5.40 बजे से उड़ान भरी थी और यह कुछ ही समय बाद रडार से गायब हो गया था।--आईएएनएस
|
Comments: