नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| वर्ष 2007 में आई फिल्म 'जब वी मेट' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन का कहना है कि वह फिल्में करने के लिए तैयार हैं। सौम्या काफी समय से बड़े पर्दे से दूर रही हैं और हाल ही में उन्हें टेलीविजन चैनल 'एंड टीवी' पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता के किरदार में देखा जा रहा है।
आईएएनएस को दिए एक बयान में सौम्या ने कहा, "2007 में आई फिल्म 'जब वी मेट' के बाद मैं टेलीविजन धारावाहिकों में व्यस्त हो गई। इस कारण मुझे फिल्मों के लिए समय नहीं मिला।"सौम्या ने कहा कि टेलीविजन पर काम करने के दौरान उन्हें एक-दो फिल्मों के प्रस्ताव आए थे, लेकिन उन्होंने इनमें काम करने से इनकार कर दिया।अभिनेत्री ने कहा कि वह फिल्में करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें एक अच्छे किरदार के प्रस्ताव का इंतजार है।'भाबीजी घर पर हैं' में काम करने के बारे में सौम्या ने कहा कि उनके लिए इसका अनुभव रोमांचक है। उन्होंने कहा कि वह कल्पना पर आधारित टेलीविजन धारावाहिकों का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं।सौम्या को काल्पनिक धारावाहिक देखना पसंद नहीं और न ही वह स्वयं को इनसे जोड़ पाती हैं।--आईएएनएस
|
Comments: