बीजिंग, 26 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन और साओ तोमे एंड प्रिंसिपे के बीच सोमवार को राजनयिक संबंध बहाल हो गए। साओ तोमे एंड प्रिंसिपे ने पिछेल सप्ताह ताइवान के साथ अपने राजनयिक संबंध समाप्त कर दिए थे।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी और उनके साओ तोमे एंड प्रिंसिपे के समकक्ष उबबिनो बोटेल्हो ने दियाओयुते अतिथिगृह में चर्चा की और राजनयिक संबंध दोबारा बहाल करने के लिए एक संयुक्त ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।साओ तोमे एंड प्रिंसिपे गिनी की खाड़ी का एक द्वीप है। साओ तोमे एंड प्रिंसिपे ने 1975 में स्वतंत्रता मिलने के बाद चीन के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना की थी।--आईएएनएस
|
Comments: