नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| इसी माह के आखिर में शुरू हो रही सब-जूनियर राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप में दिल्ली की 20 सदस्यीय टीम की कमान डिफेंडर वेदांत सिंह बसेरा को सौंपी गई है। 27 दिसंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन वाराणसी में हो रहा है, जो अगले साल एक जनवरी को समाप्त होगा।
दिल्ली फुटबाल संघ (डीएसए) की चयन समिति ने 15 दिवसीय अभ्यास शिविर के बाद सोमवार को टीम की घोषणा की। डिफेंडर फैजयाब को उप कप्तान बनाया गया है।इस टीम के मुख्य कोच उत्तम सिंह नेगी हैं और साबिर अली टीम के प्रबंधक हैं।दिल्ली सब-जूनियर टीम :गोलकीपर : दीपक कुमार, पार्थ पंवार, आर्यमान सिंहडिफेंडर : आर्य यादव, वेदांत सिंह बासेरा (कप्तान), चैतन्य बहुगुणा, सम्यक, आदित्य शेखर, फैजयाब (उपकप्तान)।मिडफील्डर : प्रचेत शर्मा, बोधिसत्व, रुद्रांश बिष्ट, आयुश त्यागी, सुमित दिनकर यादव लालफारवर्ड : केशव वैद्य, आशु, मार्टिन चेत्ती, वाल्मिक पुरी, सनी।स्टैंडबाय : वेदांत गोयल, आर्यन सिंह, चक्षदीप सिंह--आईएएनएस
|
|
Comments: