तिरुपति, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| नन्दमूरि बालाकृष्णा अभिनीत आगामी तेलुगू फिल्म 'गौतमीपुत्र सातकर्णी' के ऑडियो लांच के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है।
यहां सोमवार को एक समारोह में फिल्म का ऑडियो लांच किया जाएगा, जिसे यादगार बनाए जाने की हर संभव कोशिश हो रही है।फिल्म की यूनिट से एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "यह एक बहुत बड़ा समारोह होने वाला है। पहली बार तेलुगू सिनेमा में मेहमानों को डिजिटल रूप से आमंत्रण दिए गए हैं। ऐसा अभी तक नहीं हुआ है।"कृष निर्देशित 'गौतमीपुत्र सातकर्णी' अभिनेता बालाकृष्णा की 100वीं फिल्म है।सूत्र ने कहा कि ऑडियो लांच पर 100 फुट का एलईडी स्क्रीन लगाया गया है, जिसमें समारोह का प्रसारण होगा। अभी तक तेलुगू फिल्म जगत में इस स्तर का समारोह नहीं आयोजित हुआ है।इस फिल्म में बालाकृष्णा के अलावा श्रेया सरन, हेमा मालिनी और कबीर बेदी भी मुख्य भूमिका में हैं।--आईएएनएस
|
Comments: