मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| टीवी अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता को उनके पति यश सिन्हा ने क्रिसमस पर चौंका दिया है। यश ने क्रिसमस पर घर सजाकर त्योहारी सीजन को उनके लिए 'खास' बना दिया। आम्रपाली ने इस साल मार्च में बेटे कबीर को जन्म दिया था।
यश ने एक बयान में कहा, "आम्रपाली और कबीर ने मेरी दुनिया में आकर मेरे जीवन को खास बनाया है। मैं हमेशा उनके लिए खुशी चाहता हूं। मेरे बेटे का यह पहला क्रिसमस है, इसलिए मैं इसे और खास बनाना चाहता हूं।"आम्रपाली मुख्य रूप से 'खुशियां', 'तीन बहुरानियां' और 'कबूल है' टीवी कार्यक्रमों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कहा, "यश ने पूरे घर को सजाकर हमें चौंका दिया।"आम्रपाली ने कहा, "मैं जब कबीर के साथ दोस्तों के यहां गई हुई थी, उस समय यश ने पूरे घर को सजाया। मैं बेहद भाग्यशाली हूं जो मुझे यश जैसा पति मिला।"यश और आम्रपाली ने 2012 में शादी कर ली थी। दोनों को 'नच बलिये 6' में एक-साथ देखा गया था।--आईएएनएस
|
Comments: