बगदाद, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| इराक के प्राचीन ईसाई शहर में शनिवार को पिछले दो वर्षो में पहली बार क्रिसमस मनाई गई। यह क्षेत्र आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से हाल ही में मुक्त हुआ है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बर्टेला शहर के विस्थापित ईसाई समुदाय के सदस्यों के लिए बहुत ही भावुक पल था। यह समुदाय आईएस के कब्जे के बाद भागने को विवश हो गया था।यहां हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बसों में भरकर आए और क्रिसमस मास मनाया। इनमें से अधिकतर लोग शरणार्थी शिविरों से आए थे।बर्टेला आईएस के कब्जे वाले मोसुल से सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी पर है।--आईएएनएस
|
Comments: