लॉस एंजेलिस, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ का कहना है कि उन्हें सिगरेट-लाइटर मांगकर लोगों को चौंकाना पसंद है, क्योंकि अधिकांश लोगों को लगता है कि वह धूम्रपान नहीं करते। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडक्लिफ ने समाचार पत्र 'सन' को बताया, "मैं धूम्रपान करता हूं। मुझे लोगों से लाइटर मांगकर मस्ती करने में बेहद मजा आता है। वे अपनी जेबों में इसे ढूंढ़ते हैं और फिर उन्हें अहसास होता है कि उन्होंने हैरी पॉटर को कैंसर देने का गुनाह किया है।"
डेनियल इन दिनों न्यूयॉर्क की अभिनेत्री एरिन डार्क से डेटिंग कर रहे हैं।डेनियल को हालांकि 'हैरी पॉटर' की फिल्मों में काम करने में बेहद मजा आया।उन्होंने कहा, "अब मैं हैरी पॉटर नहीं रहा, लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। कई बार लोग मुझे तरसभरी निगाहों से देखते हैं, वे सोचते हैं कि मैं पॉटर के सेट के लिए एक गुलाम की तरह था। लेकिन एमा वॉटसन, रुपर्ट ग्रिंट और एलेन रिकमैन जैसे कलाकारों के साथ काम करना बेहद मजेदार था।"--आईएएनएस
|
Comments: