चंडीगढ़, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| हरियाणा सरकार ने रविवार को फिल्म 'दंगल' को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के मद्देनजर से इसे टैक्स फ्री किया गया है।मुख्यमंत्री ने रोहतक में एक सार्वजनिक सभा में यह घोषणा की।नीतेश तिवारी द्वारा निर्देशित 'दंगल' पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है। आमिर खान ने इस फिल्म में महावीर की भूमिका निभाई है जो कि हरियाणा के भिवानी के रहने वाले हैं।फिल्म में दिखाया गया है कि महावीर ने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए अपनी बेटियों गीता, बबिता फोगाट को पुरुष वर्चस्व वाले मुक्केबाजी खेल के लिए प्रोत्साहित किया।--आईएएनएस
|
Comments: