भुवनेश्वर, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| ओडिशा सरकार ने आठ सुदूरवर्ती जिलों के आठ हजार गांवों में मलेरिया उन्मूलन अभियान 'दमन' शुरू करने के फैसला किया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आठ हजार गांवों में मलेरिया उन्मूलन अभियान 'दमन' शुरू करने को मंजूरी दी गई है। बयान में कहा गया है कि यह मलेरिया से मुक्ति के लिए अनोखा अभियान है।इस अभियान में गजपति, कालाहांडी, कोरापट, मलकानगिरि, नबरंगपुर, नुआपाडा और रायगड़ जिले शामिल हैं। इन जिलों से 10 से अधिक मलेरिया के मामले सामने आए हैं।बयान में कहा गया है कि पहले चरण के अभियान से 80 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।राज्य सरकार ने इस पंचवर्षीय अभियान के लिए 120 रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। शुरुआत में इस अभियान पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा, उनकी जांच की जाएगी और उनका उपचार किया जाएगा। इसके तहत दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।अभियान के तहत लोगों को 44 लाख मच्छरदानी उपलब्ध कराई जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: