नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| राजधानी दिल्ली में रविवार को क्रिसमस का दिन ब्लू लाइन के मेट्रो यात्रियों के लिए तकलीफदेह रहा। ब्लू लाइन के एक-एक स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन के लिए 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो ने पहले ही सूचित किया था कि 25 दिसम्बर को मेट्रो सेवाओं में 'थोड़ी' असुविधा होगी, लेकिन कार्यालय जाने या छुट्टी के दिन मित्रों से मिलने जाने वाले यात्रियों को जिस स्तर की परेशानी हुई, उसके लिए वे बिल्कुल तैयार नहीं थे।
रामकृष्ण आश्रम मार्ग स्टेशन पर मेट्रो करीब आधे घंटे तक खड़ी रही। ऐसे में मित्रों के एक दल को यह कहते सुना गया कि 'हमलोग यहां उतर जाते हैं। जंतर मंतर पहुंचने के लिए हम ऑटो या कोई भी यात्री वाहन ले सकते हैं।'विलंब के कारण ट्रेन खचाखच भरी थी। नौबत यह रही कि ताजी हवा लेने के लिए एक दंपति इसी स्टेशन पर कोच से उतर गए। कई अन्य लोगों ने भी कोच के अंदर रहने के बजाए बाहर निकल कर प्रतीक्षा करना बेहतर समझा।बड़ी संख्या में लोग रामकृष्ण आश्रम मार्ग स्टेशन पर ट्रेन से उतर गए और परिवहन के अन्य साधनों की मदद ली।यात्रियों की परेशानी केवल ट्रेन के अंदर तक ही सीमित नहीं थी। टोकन काउंटर पर भी लंबी कतारें लगी थीं।खराब व्यवस्था के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। जो ट्रेन इन्द्रप्रस्थ स्टेशन तक जाने वाली थी, वह बाराखंभा स्टेशन पर रुक गई और यात्रियों से उतरने के लिए कहा गया।अपोलो अस्पताल की एक मनोविज्ञानी अलिशा ने आईएएनएस से कहा, "मुझको शादीपुर स्टेशन से यहां पहुंचने में तीन घंटे लगे हैं, जो सामान्यत: आधे घंटे का सफर है।"एक अन्य व्यक्ति को जब बाराखंभा स्टेशन पर उतरने को मजबूर किया गया तो उसने अपनी व्याकुलता जाहिर की, क्योंकि वह प्रसाद अपने गृह राज्य भेजने जा रहा था।सदर बाजार में एक दुकान के मालिक सुनील सहगल ने कहा कि आर.के. आश्रम स्टेशन पर उन्होंने पांच ट्रेन छोड़ दी। फिर एक ट्रेन में चढ़े जिसे दो ही स्टेशन बाद छोड़ना पड़ा।दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को एक एडवाइजी जारी की थी कि 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे दिन तक इंद्रप्रस्थ और यमुना बैंक स्टेशन के बीच पटरी के रखरखाव के कारण मेट्रो सेवाएं थोड़ी बाधित रहेंगी।--आईएएनएस
|
Comments: