इस फिल्म का निर्देशन और लेखन नितीश तिवारी ने किया है। मुख्य किरदार में आमिर खान, साक्षी तंवर, राजकुमार राव आदि हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि फिल्म 'दंगल' को प्रदेश में मनोरंजन शुल्क तथा विज्ञापन कर में आगामी छह महीने के लिए छूट दिया गया है। राज्य सरकार ने सभी छविगृहों को छूट की राशि टिकट में कम करने के निर्देश भी दिए हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: