भोपाल, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नई दिल्ली स्थित उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री चौहान ने वाजपेयी को गुलदस्ता, शॉल और श्रीफल भेंट कर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की।
चौहान ने बताया है कि जब वे विदिशा के सांसद थे और वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब वे अपने संसदीय क्षेत्र से जुड़ी रेल समस्या को लेकर वाजपेयी से मिले थे। वाजपेयी तुरंत अपने साथ लेकर रेलमंत्री के पास गए और समस्या का समाधान करवाया।चौहान ने वाजपेयी जी को ऊर्जावान, मानवीय गुणों से परिपूर्ण, देशभक्ति से ओतप्रोत और बड़प्पन से भरपूर इंसान बताया। उन्होंने कहा कि वे करोड़ों-करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: