नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| डिफेंडर योगेश प्रसाद को 71वें राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप के उत्तर क्षेत्र के मुकाबलों के लिए दिल्ली की 20 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। उत्तर क्षेत्र के मुकाबले 27 दिसंबर से एक जनवरी, 2017 तक खेले जाएंगे, जबकि संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की शुरुआत नौ जनवरी, 2017 से होगा।
दिल्ली फुटबाल संघ (डीएसए) चयन समिति ने अम्बेडकर स्टेडियम में आयोजित 20 दिवसीय अभ्यास एवं प्रशिक्षण शिविर के बाद डिफेंडर अभिषेक रावत को दिल्ली टीम का उपकप्तान बनाया।दिल्ली की टीम टूर्नामेंट के लिए रविवार शाम हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर रवाना हो गई।टीम के प्रमुख कोच अभिजोय बसु और उनके सहायक रवि राणा भी साथ हैं। इस टीम के प्रबंधक मगन सिंह पटवाल हैं।दिल्ली टीम :गोलकीपर : सोनू बेनिवाल, अभिषेक रावत (उप कप्तान), योगेश प्रसाद (कप्तान), नितिन रावत, विकास रावत, यशदीप सोलंकी।मिडफील्डर : दिलीराम सन्यासी, मुकेश कुमार, धीरज सिह जांगपांगी, अंकित कुमार राणा, आदित्य सिंह रावत, अनुज शर्मा।फारवर्ड : कुशान चौहान, योगेश कुमार, मोनू चौधरी, हरीश कार्की, कमल सिंह।--आईएएनएस
|
Comments: