जलालाबाद (अफगानिस्तान), 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| पूर्वी अफगानिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए हवाई हमले में एक तालिबान का कमांडर मारा गया और चार अन्य आतंकी घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमला पूर्वी नांगरहार प्रांत के बाटिकोट में शनिवार की रात को किया गया। इस हमले में तालिबान कमांडर मुल्ला अब्दुल रहमान मारा गया और उसके चार सशस्त्र साथी बुरी तरह से घायल हो गए।
अधिकारी ने कहा कि हवाई हमले में बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद नष्ट हुए हैं।इस हवाई हमले को लेकर तालिबान आतंकवादियों की कोई टिप्पणी नहीं आई है।--आईएएनएस
|
|
Comments: