हैदराबाद, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय अभिनेता शाहरुख खान को यहां सोमवार को अपने छठें दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टर की उपाधि देगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें डिग्री प्रदान करेंगे।
विश्वविद्यालय ने कहा कि शाहरुख खान और रेखता फाउंडेशन के राजीव सर्राफ को मानद डॉक्टर की उपाधि दी जाएगी। इन्हें यह उपाधि उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दी जाएगी।दीक्षांत समारोह में 2,885 स्नातक और परास्नातकों और नियमित पाठयक्रमों के कई विषयों के 276 एमफिल और पीएचडी धारकों को भी डिग्रियां दी जाएंगी।इस मौके पर तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन, उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली और कुलपति जफर यूनुस सारेशवाला भी मौजूद रहेंगे।--आईएएनएस
|
|
Comments: