मुंबई, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अपने हालिया रिलीज गाने 'लैला मैं लैला' से खूब वाहवाही बटोर रही हैं।
सनी का कहना है कि एक अभिनेत्री के तौर पर उन्हें खुद को सीमित करना पसंद नहीं है।सनी ने आईएएनएस से कहा, "मुझे खुद को एक अभिनेत्री के रूप में सीमित करना पसंद नहीं है। यहां मैं कहना चाहूंगी कि सब कुछ पटकथा पर निर्भर करता है। अगर मुझे पटकथा पसंद है और अगर मेरा चरित्र जायज है तो मुझे खुद को सीमित करना पसंद नहीं। बॉलीवुड के बारे में अच्छी बात यह है कि यहां बहुत काम है।"आइटम नंबर 'लैला मैं लैला' शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'रईस' का एक गीत है, जो पुरानी फिल्म 'कुरबानी' का रीमिक्स संस्करण है।यह फिल्म 1980 के दशक में गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह एक शराब तस्कर की कहानी है, जिसका कारोबार एक सख्त पुलिसकर्मी चौपट कर देता है। फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है।राहुल धोलकिया निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: