नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत आर्थिक मोर्चे पर अच्छा कर रहा है जिसकी पुष्टि विभिन्न वैश्विक रिपोर्ट से होती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सूचक भारत की वैश्विक रैंकिंग में वृद्धि को दर्शाते हैं। मोदी ने कहा, "विश्व बैंक की डूइंग बिजनेस रिपोर्ट ने भारत की रैंक को ऊपर कर दिया है।"
रेडियो पर राष्ट्र को अपने मासिक संबोधन 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद भारतीय किसानों ने विभिन्न फसलों की बुवाई करने में पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है।मोदी ने कहा, "चाहे वे किसान हों या श्रमिक, युवाओं की कड़ी मेहनत रंग ला रही है।"मोदी ने कहा कि वर्ल्ड इकोनामिक फोरम की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक रिपोर्ट में भारत ने 32 स्थान की छलांग लगाई है।उन्होंने कहा, "हम भारत में व्यापारिक तौरतरीकों को दुनिया के तौरतरीकों के अनुरूप बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इसमें सफलता भी मिल रही है।"प्रधानमंत्री ने कहा, "ग्लोबल इन्नोवेशन इंडेक्स 2016 में भारत 16 अंक उपर उठा है, जबकि विश्व बैंक के लॉजिस्टिक परफार्मेस इंडेक्स 2016 में हम 19 अंक ऊपर उठे हैं।"प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी कई रिपोर्ट हैं जो भारत को आगे बढ़ता दर्शा रहीं हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: