मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की 500वीं फिल्म 'द बिग सिक' का वर्ल्ड प्रीमियर सनडांस फिल्मोत्सव में होगा। अनुपम ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, "मेरी 500वीं फिल्म 'द बिग सिक' सनडांस फिल्म समारोह के विश्व प्रीमियर के लिए चुनी गई।"
सनडांस फिल्मोत्सव अमेरिका के यूटा में 19 से 29 जनवरी तक आयोजित होगा।उल्लेखनीय है कि 61 वर्षीय अनुभवी अभिनेता ने फिल्म-निर्माता जड अपाटॉव और बैरी मेंडेल को फिल्मोत्सव के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा, "जड अपाटॉव और बैरी मेंडेल को प्यार और विश्वास के लिए धन्यवाद। सनडांस फिल्मोत्सव में 'द बिग सिक' के लिए बधाई।"अनुपम ने कहा कि 'द बिग सिक' का हिस्सा बनना मजेदार था।उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "'द बिग सिक' का हिस्सा बनना और हॉली हंटर, रे रोमानो, झो कजन और दोस्त कुमैल निनजानी जैसे सह-कलाकारों का साथ मजेदार था।"--आईएएनएस
|
|
Comments: