मुंबई, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ड्रामा सीरीज 'मैकमाफिया' में निर्देशक जेम्स वाटकिंस के साथ काम करने के अनुभव को शानदार बताया है।
फिल्म 'द वुमन इन ब्लैक' के निर्देशक के साथ नवाजुद्दीन ने शनिवार को एक तस्वीर सशल मीडिया पर साझा की।नवाजुद्दीन ने तस्वीर के साथ लिखा, "'मैकमाफिया' में जेम्स वाटकिंस (निर्देशक) और होसेन अमीनी (लेखक) के साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा। यह रोमांच क्रोएशिया में जारी रहा।"वेबसाइट 'डेडलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, ट्विकेनहैम स्टूडियोज के सहयोग से एएमसी, बीबीसी, और क्यूबा पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित 'मैकमाफिया' ऑस्कर के लिए नामित हो चुके पटकथा लेखक होसेन अमीनी और फिल्म निर्देशक वाटकिंस ने बनाई है, जो इस सीरीज के सभी आठ एपिसोड को निर्देशित करेंगे।यह सीरीज मिशा गलेनी की लिखी किताब 'मैकमाफिया : अ जर्नी थ्रू द ग्लोबल क्रिमीनल वर्ल्ड' की कहानी पर आधारित है।नवाजुद्दीन आगामी फिल्म 'रईस' में शहरुख खान के साथ भी नजर आने वाले हैं।राहुल ढोलकिया निर्देशित 'रईस' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।--आईएएनएस
|
|
Comments: