रियो डी जनेरियो, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्राजीलियाई स्ट्राइकर गाब्रिएल बारबोसा ने मीडिया में आई उन सभी खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वह इतालवी क्लब इंटर मिलान में खुश नहीं है। गाब्रिएल ने कहा कि वह इटली के शीर्ष क्लब इंटर मिलान में ही रहना चाहते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गाब्रिएल के एजेंट वागनेर रिबेइरो ने इस माह की शुरुआत में कहा था कि सितंबर में क्लब के साथ जुड़ने के बाद से कम अवसर मिलने के कारण ब्राजीलियाई खिलाड़ी अपमानित महसूस कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि उन्होंने पिछले चार माह में इस क्लब में केवल तीन मुकाबले खेले हैं।ब्राजीलियाई मीडिया में आई खबरों में भी कहा गया कि 20 वर्षीय गाब्रिएल जनवरी में स्थानांतरण सत्र में अपने पुराने क्लब सांतोस या एटलेटिको मिनिएरो में लौट सकते हैं।गाब्रिएल ने इन सभी खबरों का खंडन करते हुए रविवार को कहा कि वह इंटर मिलान में ही रहना चाहते हैं।ब्राजीलियाई मीडिया के अनुसार, गाब्रिएल ने कहा, "मैं यहां (मिलान) रुकने के बारे में सोच रहा हूं और मैं जानता हूं कि मुझे धैर्य रखने की जरूरत है। यहां मैं काफी खुश हूं और मुझे अधिक से अधिक मुकाबले खेलने की उम्मीद है।"--आईएएनएस
|
Comments: