रियो डी जनेरियो, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्राजील के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर फेलिप मेलो अगले माह वालेसिया क्लब का रुख कर सकते हैं। ब्राजीलियाई मीडिया ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 33 वर्षीय फेलिप का नाम हाल ही में पाल्मीरास, फ्लामेंगो, कोरिंथियंस और साओ पाउलो क्लबों से जोड़ा जाता रहा है।वालेंसिया के कोच सेसारे प्रांडेली का कहना है कि वह फेलिप को शीतकालीन ट्रांसफर विंडो के दौरान अपने क्लब में शामिल करना चाहते हैं।ब्राजीलियाई समाचार पत्र 'लांस' की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांडेली 2008 और 2009 में फेलिप के साथ फियोरेंटीना क्लब का हिस्सा रह चुके हैं और अब वह वालेंसिया में भी फेलिप को साथ लाना चाहते हैं।फेलिप का इंटर मिलान के साथ करार अगले साल ग्रीष्मकालीन सत्र में पूरा हो जाएगा और इसके बाद वह अन्य क्लब के साथ जुड़ने के लिए तैयार रहेंगे।फियोरेंटीना और जुवेंतस के पूर्व खिलाड़ी फेलिप ने कई चीनी सुपर लीग क्लबों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।--आईएएनएस
|
Comments: