कीव, 25 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। यूक्रेन ने इटली को चोरी की गई 17 पेंटिग्स लौटा दी है। इन पेंटिंग्स का कुल अनुमानित मूल्य 1.67 करोड़ डॉलर है। इन पेंटिग्स में रूबेन्स, बेलिनी, पिसानेलो, टिंटोरेटो और अन्य प्रसिद्ध यूरोपीय कलाकारों की कलाकृतियां शामिल हैं।
ये पेंटिग्स पिछले साल वेरोना के एक कास्टेलवेचियो संग्रहालय से हथियारबंद लुटेरों ने चुरा ली थी। इन्हें इस साल मई में यूक्रेन के सीमारक्षकों ने यूक्रेन-मालदोवा सीमा के पास प्लास्टिक के बैगों में छिपा हुआ पाया था।इन पेंटिंग्स को कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेन्को ने इटली के संस्कृति मंत्री दारियो फ्रांससेचिनी के सुपुर्द कर दिया गया।--आईएएनएस
|
|
Comments: