मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| क्रिससम के अवसर पर जहां कुछ लोकप्रिय टेलीविजन कलाकार शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं कुछ अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। नेहा पेंडसे, ऐश्वर्या सखूजा और पूजा बनर्जी जैसे कलाकारों ने दर्शकों को क्रिसमस की बधाई दी।
नेहा पेंडसे ने कहा : कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने की वजह से क्रिसमस का त्योहार हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। पिछले तीन वर्षो से मैं घर में पेड़ सजा कर क्रिसमस का त्योहार मना रही हूं।ऐश्वर्या सखूजा : इस साल क्रिसमस पर मैं 'त्रिदेवियां' की शूटिंग कर रही हूं। मुझे नहीं पता कि मेरा सीक्रेट सांता कौन है, लेकिन हां हर सल मुझे बहुत-से मेकअप प्रोडक्ट्स मिलते हैं और यह साल भी यही उम्मीद कर रही हूं।मोहित मलिक : क्रिसमस मेरा पसंदीदा त्योहार है। यह साल का सबसे अच्छा समय है। आमतौर पर, यह दिन मैं पहाड़ों में या कहीं यूरोप में बिताना पसंद करता हूं। लेकिन, इस बार मेरे पास कुछ काम हैं। मैं पत्नी के साथ चर्च ही जाऊंगा।पूजा बनर्जी : मैं अपने दो प्यारे चचेरे भाइयों के साथ क्रिसमस मनाऊंगी, वे मुंबई में ही रहते हैं। मैं सांता क्लॉज बनूंगी और बेल्स और रिंग्स से रूम सजाऊंगी। जब मैं नागपुर में थी, तो रोजाना चर्च जाती थी।अभिषेक बजाज : मैं परिवार, मेरे दोस्तों और अपने लिए खुशी और समृद्ध जीवन चाहती हूं। क्रिसमस के मौके पर एक-दूसरे को प्यार देकर यादगार बनाना चाहती हूं।--आईएएनएस
|
|
Comments: