चेन्नई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेता अजित कुमार ने आगामी तमिल फिल्म 'ताला 57' का बुल्गारिया शेड्यूल पूरा कर लिया है और वह क्रिसमस का त्योहार अपनी पत्नी और परिवार संग मनाने के लिए भारत लौट आए हैं। फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "फिल्म की पूरी टीम ने बुल्गारिया में एक महीने का शेड्यूल पूरा कर लिया है और वह घर वापस आ रहे हैं। अजित सर ने बताया है कि वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाएंगे।"
अजित की पत्नी शालिनी ईसाई हैं।शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म में काजल अग्रवाल और अक्षरा हासन जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं। विवेक ओबेरॉय इसमें खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे।सूत्र ने कहा, "फिल्म की लगभग 80 प्रतिशत तक शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसका अलग शेड्यूल अगले साल सक्रांति के बाद से शुरू होगा। फिल्म अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी।"उल्लेखनीय है कि अजित और शिवा ने 'वीरम' और 'वेधालम' के बाद तीसरी बार फिल्म पर करार किया है।--आईएएनएस
|
|
Comments: