लॉस एंजेलिस, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| माइकल शीन का फिलहाल हॉलीवुड छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।
'द टाइम्स' की एक खबर में कहा गया था कि वह पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनने के लिए हॉलीवुड छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।अभिनेता ने इस बारे में कहा, "मैंने कहा था कि मैं सोच रहा हूं कि मुझे अभिनय कम कर देना चाहिए और शायद कुछ समय के लिए छोड़ भी देना चाहिए, लेकिन कब यह मैं अभी नहीं जानता।"उन्होंने टम्बलर पर साक्षात्कारकर्ता से कहा कि वह घर में सामुदायिक मुद्दों पर ज्यादा सक्रिय हो गए हैं, लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह अभिनय छोड़ देंगे।शीन टीवी शो 'मास्टर ऑफ सेक्स' में नजर आए थे। इसके अलावा वह छह जनवरी को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हो रही फिल्म 'पैसेंजर्स' का भी हिस्सा हैं।--आईएएनएस
|
Comments: