मेक्सिको सिटी, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| विगत कुछ दिनों से मेक्सिको के कम से कम दस प्रांतों ने गैसालीन की भारी कमी झेली है। सरकारी तेल कंपनी पेमेक्स ने पाइप लाइन से ईंधन की की गुप्त चोरी को समस्या की जड़ बताया है। पेमेक्स ने ट्वीट कर कहा, "बहरहाल हम देश में गैसोलीन और डीजल की पर्याप्त आपूर्ति बहाल करने के लिए कई उपाय कर रहे हैं।"
स्थानीय मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी एफे ने कहा कि विगत कुछ दिनों से गैस स्टेशनों पर ईंधन की कमी से देश के कम से कम दस प्रांत प्रभावित हुए हैं।ईंधन की कमी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों- मिकोआकान, अगुआसकेलिएंटस, गुआनाजुआतो और जाकेटेकास के कई शहरों में शुक्रवार को ईंधन की कमी से भारी समस्या उत्पन्न हो गई थी।अन्य क्षेत्रों जैसे ओक्साका, चिहुआहुआ, ग्युरेरो, मोरेलोस, प्युएब्ला, टेक्सकला, सैन लुइस पोटोसी और डुरांगो के कई शहरों में भी गैसोलीन की कमी है।गत 21 दिसंबर को ईंधन की गुप्त चोरी के कारण पेमेक्स ने सलमानका-लियोन पाइप लाइन का संचालन बंद कर दिया, जिससे देश के कई इलाकों में ईंधन की आपूर्ति बाधित हो गई।फोर्ब्स के अनुसार, ईंधन की गुप्त चोरी के अलावा, देश के उत्तरी प्रांत न्यूएवो लियान में स्थित केडेरेटा रिफाइनरी के रखरखाव और पेमेक्स द्वारा बिल बनाने की नई प्रणाली के कारण भी कुछ खास इलाकों में ईंधन की कमी हुई है।--आईएएनएस
|
Comments: