फतेहपुर, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला मुख्यालय में दुर्गा मंदिर के पास ट्रेन से रेलवे ट्रैक पर गिर जाने से बिहार के दरभंगा जिले के निवासी एक युवक की मौत हो गई। यह जानकारी जीआरपी थानाध्यक्ष ने दी। जीआरपी थानाध्यक्ष समरबहादुर सिंह ने बताया, "शनिवार दोपहर दुर्गा मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिरने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। उसकी जामा तलाशी लेने पर जेब से 25 हजार 510 रुपये और आधार कार्ड व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आधार कार्ड से उसकी पहचान बिहार प्रांत के दरभंगा जिले के सत्तीलाल चौधरी (28) के रूप में हुई है।"
उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन के जरिए उसके परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।उधर, चित्रकूट जिला मुख्यालय में शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार 18 वर्षीय तकदीरुल खां की मौत हो गई। वह लकड़ी की दुकान में दैनिक मजदूरी पर काम करता था। कोतवाल सत्यपाल सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया गया और अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।--आईएएनएस
|
Comments: