चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन आयोग के उप प्रमुख मा शियुवेई ने एक संवाददाता सम्मेलन में 13वीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2016-2020) की स्वास्थ्य विकास योजना पेश करते हुए कहा कि 2020 तक राष्ट्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रणाली का गठन होगा जिसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं।
मा ने कहा कि दो बच्चों की नीति का समर्थन करने के लिए चीन को 2020 तक 89,000 अधिक मातृत्व बेड और 1,40,000 से अधिक दाइयों की जरूरत होगी।--आईएएनएस
|
Comments: