अंतर्राष्ट्रीय, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| आतंकवाद के आरोपों में लंदन की एक महिला और डर्बी के एक पुरुष को शनिवार को लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डर्बी के मुनीर हसन मोहम्मद (36) और लंदन की विलेस्टन लेन की रोवैदा अल हसन (32) को अदालत ने हिरासत में भेज दिया।
दोनों पर आतंकी कार्यो को अंजाम देने की तैयारी में जुटे होने और ऐसे दस्तावेज रखने के आरोप हैं जो आतंकी कार्य की तैयारी करने या उसे अंजाम देने में मददगार हो सकते हैं।मुनीर पर एक प्रतिबंधित संगठन का सदस्य होने और आतंकी सामान बांटने का भी आरोप है।मुनीर और रोवैदा उन छह लोगों में से हैं जिन्हें 12 दिसम्बर को डर्बी, बट्रन ऑन ट्रेंट और लंदन से गिरफ्तार किया गया था। शेष चार को बगैर किसी आरोप के बरी कर दिया गया।--आईएएनएस
|
Comments: