लॉस एंजेलिस, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री केट बेकिंस्ले ने कहा कि उन्होंने कभी शराब एक घुंट से ज्यादा नहीं पी है, क्योंकि उन्हें बहुत जल्दी नशा हो जाता है। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' ने शेप पत्रिका में केट के साक्षात्कार के हवाले से बताया कि वह शराब नहीं पीती।
केट का अपने पूर्व पति माइकल शीन से 17 वर्षीय बेटी है।उन्होंने कहा, "मैं शराब नहीं पीती। मुझे बहुत जल्दी नशा हो जाता है इसलिए मैंने कभी भी शराब का पूरा ग्लास नहीं पीया।"'अंडरवर्ल्ड : नेक्स्ट जेनरेशन' स्टार ने बताया कि वह स्वस्थ जीवनशैली जी रही हैं।उन्होंने कहा, "मैं सुबह जल्दी उठकर नाश्ता करती हूं और इसके बाद वर्कआउट करती हूं। मैं वर्कआउट सुबह करना ही पसंद करती हूं। मैं अपने आप सुबह जल्दी उठ जाती है। यह मेरे लिए बेहतर है।"--आईएएनएस
|
Comments: