लंदन, 25 दिसंबर (आईएएनएस)| मॉडल एवं अभिनेत्री सुकी वाटरहाउस 'गेम ऑफ थ्रोंस' स्टार रिचर्ड मैडन को डेट कर रही हैं। दोनों सितारे अपने दोस्तों के जरिए एक-दूसरे से मिले थे।
वेबसाइट 'मिरर डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, रिचर्ड मैडन को डेट करने से पहले वाटरहाउस दो वर्षो तक अभिनेता ब्रैडली कूपर को डेट कर रही थीं। पिछले साल 2015 में दोनों अलग हो गए। 'गेम ऑफ थ्रोंस' में रिचर्ड रॉब स्टार्क का किरदार निभा रहे हैं।सूत्र ने कहा, "सुकी और रिचर्ड के दोस्तों ने उन्हें मिलवाया तआ जिसके बाद इन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया है।"सुकी की दोस्त कारा डेलेविगने ने एक साक्षात्कार में अपने फिल्म 'पेपर टाउन्स' के प्रमोशन के दौरान जुलाई में कहा था कि वह मैडन की बहुत बड़ी प्रशंसक नहीं है।ऐसे में कारा का सुकी के साथ दोस्ती और सुकी की मैडन के साथ हिस्ट्री अजीब है।--आईएएनएस
|
Comments: