नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी से हुई परेशानी सहने के लिए जनता के प्रति आभार जताया है। सरकार द्वारा आठ नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद देश में नकदी की काफी किल्लत हो गई थी।
मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा, "मैं लोगों को न सिर्फ नोटबंदी से हुई परेशानी सहन करने बल्कि उन्हें भ्रमित करने की कोशिश कर रहे लोगों को उचित जवाब देने की भी बधाई देता हूं।"प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से लोगों को असुविधा और दिक्कते हुई हैं लेकिन लोगों ने भ्रमित करने वालों को मुहंतोड़ जवाब भी दिया है।मोदी ने नोटबंदी का यह कदम काले धन पर अंकुश लगाने के लिए उठाया है।हालांकि, इस फैसले के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में लोग बैंकों और एटीएम के बाहर कतार में खड़े नजर आएं।--आईएएनएस
|
|
Comments: