नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शिक्षाविद् एवं स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर याद किया। मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन मन की बात में कहा, "मालवीय ने देश की आधुनिक शिक्षा को नई दिशा दी। वह संकल्प और आत्मविश्वास के बेहतरीन उदाहरण थे।"
मोदी ने वाजपेयी के 92वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न प्राप्तकर्ता अटल जी देश को नई ऊचाईयों तक लेकर गए जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।मोदी नेकहा कि वाजपेयी ने आधुनिकीकरण और देश की परमाणु शक्ति को बढ़ाकर देश को मजबूत किया है।मोदी ने वाजपेयी के साथ काम करने वाले दिनों को याद करते हुए कहा कि सभी पदों और जिम्मेदारियों का सही से निर्वाह करते हुए अटल जी सभी के लिए एक आदर्श रहे।मोदी ने मालवीय को उनके 155वें जन्मदिन पर बधाई भी दी।--आईएएनएस
|
|
Comments: