मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएसस)। टीवी कार्यक्रम 'बा बहु और बेबी', 'तीन बहुरानियां' और 'उत्तरन' के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री वैशाली ठक्कर आगामी कॉमेडी कार्यक्रम 'हर मर्द का दर्द' में नजर आने वाली हैं। यह कार्यक्रम समाज में पुरुषों द्वारा सामना करने वाली समस्याओं से संबंधित है।
वैशाली कार्यक्रम में अभिनेता फैसल राशिद के मां की भूमिका में नजर आएंगी जो कार्यक्रम में मुख्य किरदार में हैं।वैशाली ने एक बयान में कहा, "मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि इस कार्यक्रम का विषय नया और मेरे लिए कुछ अलग है। मुझे उम्मीद है हमेशा की तरह मेरे प्रशंसक इस किरदार में भी मुझे पसंद करेंगे। मैं इस कार्यक्रम में एक मां की भूमिका में हूं।"'हर मर्द का दर्द' जल्द ही लाइफ ओके पर प्रसारित होगा।--आईएएनएस
|
Comments: