लॉस एंजेलिस, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| रैपर कान्ये वेस्ट यूरोप में अपना शो पेश नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह अभी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, रैपर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उत्तरी अमेरिका में होने वाले सैंट पैब्लो टूर को रद्द करने के बाद फिलहाल वह मंच पर प्रस्तुति नहीं दे सकेंगे।ऐसी कुछ खबरें हैं कि रैपर ने विदेशों में होने वाले शोज रद्द कर दिए हैं, लेकिन सूत्र ने कहा कि शो होने की कभी पुष्टि नहीं हुई तो रद्द होने का सवाल ही नहीं उठता।नवंबर में यूसीएलए मेडिका सेंटर से छुट्टी मिलने के बाद कान्ये को व्यवसायिक मामलों से दूर रहने की सलाह दी गई, लेकिन यह उन्हें यात्रा करने से नहींे रोक सका और वह बराक ओबामा से मुलाकात करने भी गए।हालांकि, उनके व्यवसायिक सूत्रों ने बताया कि वह हालिया समय में मंच पर नहीं लौटने वाले हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: