ब्यूनस आयर्स, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| ओलम्पिक रजत पदक विजेता जुआन मार्टिन डेल पोट्रो अगले साल जनवरी में होने वाले पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन और ऑकलैंड क्लासिक में हिस्सा नहीं लेंगे। जुआन का कहना है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं और न ही उनके पास इन टूर्नामेंटों की तैयारी का समय है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2010 में 28 वर्षीय जुआन को कलाई की समस्या के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 2014 और 2015 में वह अधिकतर टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं ले पाए थे।जुआन ने 2016 में वापसी करते हुए रियो ओलम्पिक में टेनिस स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ उन्होंने अर्जेटीना को डेविस कप खिताब जीताने में भी अहम भूमिका निभाई।ऑकलैंड क्लासिक के आयोजकों को दिए बयान में जुआन ने कहा कि उनके पास टूर्नामेंट की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं है। 2016 की शुरुआत अर्जेटीनियाई स्टार टेनिस खिलाड़ी ने 1,042वें स्थान पर रहकर की थी और अब वह विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर है।जुआन ने कहा कि टेनिस ने उनके लिए दो साल तक इंतजार किया और वह एक आस्ट्रेलियन ओपन का इंतजार और कर सकता है।--आईएएनएस
|
Comments: