वेस्ट ब्रोमविक (ब्रिटेन), 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| वेस्ट ब्रोम क्लब ने अपने गोलकीपर बेन फोस्टर के साथ नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हस्ताक्षर के तहत फोस्टर 2019 तक क्लब में बने रहेंगे।
इंग्लैंड के 33 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी 2011 में बर्मिघम सिटी से वेस्ट ब्रोम क्लब में ऋण पर शामिल हुए थे। इसके एक साल बाद वह स्थायी रूप से क्लब के खिलाड़ी बन गए। क्लब के साथ फोस्टर ने अब तक 161 मुकाबले खेले हैं।क्लब के कोच टोनी पुलिस ने इस करार के बारे में कहा, "इस क्लब में उनकी फार्म देखने लायक रही है और वह यहां अपने स्तर को बनाए रख पाने में सक्षम रहे हैं। इस स्तर पर रहना हर गोलकीपर की आशा है।"--आईएएनएस
|
|
Comments: