बीजिंग, 25 दिसम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। कॉफ्रेंस ऑन इंटरैक्शन एंड कॉंफिडेंस बिल्डिंग मेजर्स इन एशिया (सीआईसीए) के सदस्यों ने शनिवार को तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोव की हत्या की निंदा कर इस मामले की विस्तृत जांच की बात कही।
सीआईसीए के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने एक बयान में कहा, "हम ²ढ़ता से तुर्की के अंकारा में 19 दिसंबर को हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं, जिसमें रूस के राजदूत की हत्या कर दी गई थी।"उन्होंने आतंकवादी हमले के अपराधियों, आयोजकों, वित्त पोषण करने वाले और प्रायोजकों के साथ न्याय का आग्रह किया।1992 में स्थापित सीआईसीए एशिया में सुरक्षा के मुद्दों पर संवाद और विचार-विमर्श करने का एक मंच है, जिसमें चीन, भारत, कजाकिस्तान, मंगोलिया, रूस और थाईलैंड सहित 26 सदस्य देश शामिल हैं।--आईएएनएस
|
|
Comments: