वुल्फ्सबर्ग (जर्मनी), 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| जर्मनी के फुटबाल क्लब वुल्फ्सबर्ग के फारवर्ड जुलियान ड्रैक्सलर 4.2 करोड़ यूरो (3.575 करोड़ डॉलर) में पेरिस सेंट जर्मेन क्लब में शामिल होने के लिए तैयार हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 23 वर्षीय जूलियन ने फ्रांसीसी क्लब के साथ चार साल के करार के लिए हामी भर दी है।
ऐसा कहा जा रहा था कि आर्सेनल की भी नजर जूलियन के साथ करार पर थी। वुल्फ्सबर्ग ने कहा कि दोनों क्लबों ने इस करार के वित्तीय विवरण को निजी रखने पर सहमति जताई है।वुल्फ्सबर्ग ने अध्यक्ष वालेरियन इस्माइल ने कहा, "जूलियन एक शानदार फुटबाल खिलाड़ी हैं। आशा है कि फ्रांसीसी क्लब से जुड़ना उनके लिए एक नई चुनौती पेश करे।"वर्ष 2015 में वुल्फ्सबर्ग क्लब से जुड़ने वाले जूलियन 2014 फीफा विश्व कप जीतने वाली जर्मनी की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा भी थे।--आईएएनएस
|
|
Comments: