नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो संबोधन 'मन की बात' के जरिए लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। मोदी ने कहा कि यह दिन सेवा, बलिदान और करुणा भाव दिखाने का है।
मोदी ने मन की बात में कहा, "ईसा मसीह ने कहा था कि गरीबों को हमारे सहारे की नहीं बल्कि हमारे द्वारा स्वीकार किए जाने की जरूरत है।"मोदी ने कहा कि ईसा मसीह ने न सिर्फ गरीबों की सेवा की बल्कि गरीबों द्वारा किए गए कार्यो की भी सराहना की।उन्होंने कहा, "यह वास्तविक सशक्तिकरण है।"मोदी ने एक कहानी बताते हुए कहा कि इस कहानी में ईसा समीह एक मंदिर के बाहर खड़े हैं और अमीर वर्ग के लोग उन्हें सामथ्र्य के अनुसार धन दान कर रहे हैं लेकिन एक गरीब विधवा महिला ने उन्हें दो तांबे के सिक्के भेंट किए।मोदी ने बताया, "मसीह ने कहा कि विधवा द्वारा दिया गया दान श्रेष्ठ है क्योंकि अन्य लोग अपनी धन संपदा में से सामथ्र्य के अनसुार दान कर रहे हैं लेकिन विधवा की तो सारी जमा पूंजी यही दो तांबे के सिक्के हैं और उसने यही दान कर दिए।"--आईएएनएस
|
Comments: