नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' के अपने सह-अभिनेता अक्षय कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह एक बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं और 'कम्पलीट एंटरटेनर' हैं। भूमि ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, "वह (अक्षय कुमार) अद्भुत हैं। टॉयलेट-एक प्रेम कथा की शूटिंग अच्छी चल रही है और हमने इसका एक छोटा सा हिस्सा पूरा कर लिया है।"
उन्होंने कहा, "अक्षय के साथ शूटिंग करना मजेदार है। हमने सेट पर काफी मजा किया। वह संपूर्ण मनोरंजन करने वाले (कम्पलीट एंटरटेनर) व्यक्ति हैं। वह बहुत ही विनम्र, जमीन से जुड़े हुए और अपने काम पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने वाले व्यक्ति हैं।"27 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि 'खिलाड़ी' अभिनेता के साथ काम करने का अनुभव शानदार है।उन्होंने कहा, "मैं आसानी से यह कह सकती हूं कि यह वास्तव में मेरे जीवन के सबसे अच्छा अनुभवों में से है।"भूमि ने बताया कि अक्षय के साथ काम करने की बात से पहले उन्हें थोड़ा डर लगा था।उन्होंने कहा, "उनके साथ काम करने के विचार ने मुझे डरा दिया था लेकिन वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो भयभीत करें.. इसके विपरीत वह आपको बहुत सहज बनाने की कोशिश करते हैं और ऐसा वह सिर्फ अपने सह-कलाकारों के साथ नहीं है बल्कि निर्देशक, फिल्म के सदस्यों और हर किसी के साथ करते हैं।"श्री नारायण सिंह निर्देशित फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' 2 जून 2017 को रिलीज होगी।--आईएएनएस
|
Comments: