कोलकाता, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| आयकर विभाग ने शुक्रवार को पुराने नोटों में 3.86 करोड़ रुपये की राशि जब्त की। यह राशि शहर के एक व्यापारी के यहां छापा मारकर जब्त की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "हमारे सूत्रों से सूचना मिलने के बाद हमने ब्राबोर्न मार्ग (मध्य कोलकाता में) पर गुजराती व्यापारी के कार्यालय पर छापा मारा। हमने अमान्य नोटो में 3.86 करोड़ रुपये जब्त किए। इसका मूल्यांकन जारी है।"
अधिकारी ने कहा कि विभाग ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी के एक व्यापारी के कार्यालय और राजरहाट के उसके घर पर भी छापेमारी की। अधिकारी ने कहा कि इस कार्रवाई में कुछ भी जब्त नहीं किया गया, लेकिन हमने जानकारी जुटाई है जिसके आधार पर व्यक्ति के कर का मूल्यांकन किया जा रहा है।प्र्वतन निदेशालय और आयकर विभाग के एक संयुक्त अभियान में श्हर के 12-13 आभूषणों के शोरूम पर भी छापेमारी की गई।आयकर विभाग के अधिकारी ने कहा, "विभाग ने आभूषणों के शोरूम पर बीते दो दिनों में छापेमारी की। यह तलाशी गुरुवार देर रात समाप्त हुई। हमने कुछ जब्त नहीं किया लेकिन पाया कि 160-170 करोड़ रुपये का सोना 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा से दो-तीन दिन पहले बेचा गया।"--आईएएनएस
|
|
Comments: