नोटबंदी को लेकर विपक्ष की ओर से जारी विरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बार फिर नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। शुक्रवार को जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया।
नोटबंदी से लग रही लंबी कतारों को लेकर केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश के ईमानदार लोग डेढ़ महीने से कतारों में खड़े हैं। कभी पैसा मिलता है, कभी मायूस होकर घर लौटना पड़ता है। अपना पैसा कैसे निकलेगा, इसको लेकर लोग चिंतित हैं। उनका रोजमर्रा का काम प्रभावित हो रहा है। उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, लेकिन वे बेबसी झेलने को विवश हैं।
आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी से व्यापार, उद्योग तथा आम आदमी बुरी तरफ प्रभावित है, किसान गंभीर समस्या से गुजर रहे हैं, मंडिया सुनसान हैं और देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।
केजरीवाल ने कहा कि अगर सचमुच यह भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान है, तो मैं मोदी जी का समर्थन करने वाला पहला व्यक्ति होऊंगा। लेकिन जो कहा जा रहा है, उसमें रत्तीभर सच्चाई नहीं है। यह तो आठ हजार करोड़ का घोटाला है, जिस पर पर्दा डालने के लिए इतनी बड़ी साजिश रची गई, वह भी प्रधानमंत्री के स्तर पर। यह देश का दुर्भाग्य है।
आप संयोजक ने कहा कि मैं यहां कोई राजनीतिक कारण से नहीं आया हूं। अगर मेरी दिलचस्पी केवल राजनीति में होती, तो यहां आने के बजाय पंजाब या गोवा जाता। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए मैं पूरे देश का दौरा कर रहा हूं तथा नोटबंदी की सच्चाई से उन्हें अवगत कराऊंगा। और केवल इसी कारण से मैं जयपुर आया हूं।
भाजपा पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि मांग की कि सभी राजनीतिक पार्टियों के खातों तथा बीते पांच वर्षो के दौरान हुए सभी लेनदेन का ऑडिट कराया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 70 फीसदी दान नकद के रूप में मिलता है, जबकि कांग्रेस के लिए यह आंकड़ा 80 फीसदी है, वहीं आप को आठ फीसदी दान नकद के रूप में मिलता है।
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी ठगा महसूस कर रहा है, क्योंकि बड़ी मछलियों ने पहले ही अपने नोट बदल लिए, ठिकाने लगा लिए। किसी ने सोना खरीदा, किसी ने जमीन ले ली। मर तो रहा है बेगुनाह आम आदमी।
स्रोत- आईएएनएस
|
Comments: