दिल्ली के उप राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद नजीब जंग ने शुक्रवार को पद छोड़ने के पीछे किसी तरह के दबाव व अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उनके इस अचानक कदम में कोई राजनीति नहीं है। इससे पहले जंग ने दो बार पद छोड़ने की पेशकश की थी। हालांकि उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा गया था। अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले अपनी सहमति दे दी।
जंग ने मोदी से मुलाकात के बाद समाचार चैनलों से बात करते हुए कहा कि उनके इस अचानक कदम में कोई राजनीति नहीं है। उन्होंने पद छोड़ने के पीछे किसी भी तरह के दबाव की अटकलों को खारिज किया।
जंग ने इंडिया टुडे टीवी से कहा कि साल 2014 में जब मोदी ने शपथ ली तब मैं उनसे मिला और उनसे आग्रह किया कि मैं कांग्रेस द्वारा नियुक्त हूं, इसलिए मैं इस्तीफा देना चाहूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि नहीं, आप पद पर बने रहिए।
अपने दोबारा इस्तीफे के प्रस्ताव को लेकर जंग ने कहा कि उन्होंने जुलाई में इस साल दोबारा यह प्रस्ताव दिया, जब उनकी राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रस्साकशी चरम पर थी। यह मामला अगस्त में दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश से शांत हुआ जिसमें अदालत ने अपने आदेश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उप राज्यपाल को प्रशासनिक प्रमुख बताया। यह मामला अब सर्वोच्च न्यायालय में है।
जंग ने कहा कि इस जुलाई जब मैंने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए तो मैंने प्रधानमंत्री से फिर से पद छोड़ने की इच्छा जताई। लेकिन, प्रधानमंत्री ने फिर से मुझे पद पर बने रहने को कहा।
व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने पर जोर देते हुए जंग ने कहा कि दो दिन पहले, मैंने प्रधानमंत्री से फिर से अपनी इच्छा जाहिर की। इस बार प्रधानमंत्री ने अपनी सहमति दे दी। मैंने इस्तीफा दे दिया।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार को अभी उनका इस्तीफा मंजूर करना है और उनका विकल्प खोजना है।
जंग की जगह पर जिन नामों पर विचार किया जा रहा है, उनमें पूर्व गृह सचिव अनिल बैजल, जी.के. पिल्लई और दिल्ली पुलिस के पूर्व प्रमुख बी.एस. बस्सी शामिल हैं। बस्सी का भी केजरीवाल से छत्तीस का आंकड़ा रहा था।
इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंग से अलग-अलग मुलाकात की।
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों की मुलाकात घंटे भर की रही। इस दौरान उन्होंने साथ में नाश्ता भी किया। केजरीवाल और जंग के बीच लगातार घमासान बना रहा था।
स्रोत- आईएएनएस
|
|
Comments: